spot_img

Pariksha Pe Parcha 2023: PM मोदी ने कौए की कहानी से दिया ये मंत्र

HomeNATIONALPariksha Pe Parcha 2023: PM मोदी ने कौए की कहानी से दिया...

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाखों छात्रों के साथ आज परीक्षा पर चर्चा (Pariksha Pe Parcha ) कर रहे हैं। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इस बार 38 लाख छात्रों ने अपने रजिस्ट्रेशन कराया है।

भैयाजी यह भी देखे: Jacqueline Fernandez को बड़ी राहत, मिली विदेश जाने की अनुमति

इस कार्यक्रम में शिक्षक और अभिभावक भी शामिल हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा के 6वें संस्करण से संबंधित प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार पहली बार इतनी ठंड में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम हो रहा। हर साल यह कार्यक्रम फरवरी माह में होता है, लेकिन इस बार यह कार्यक्रम जनवरी में हो रहा है ताकि छात्र-छात्राओं को 26 जनवरी का भी फायदा मिल सकते।

प्रधानमंत्री मोदी ने छात्र छात्राओं को संबोधित (Pariksha Pe Parcha )  करते हुए कहा कि ‘परीक्षा पर चर्चा’ मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं… मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है। परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह सिर्फ सामाजिक स्थिति बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो जाता है। PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेहनती बच्चों को चिंता रहती है कि मैं मेहनत करता हूं और कुछ लोग चोरी कर अपना काम कर लेते हैं। ये जो मूल्यों में बदलाव आया है ये समाज के लिए खतरनाक है। अब जिंदगी बदल चुकी है जगत बहुत बदल चुका है। आज हर कदम पर परीक्षा देनी पड़ती है।

38 लाख छात्रों ने कराया है रजिस्ट्रेशन

‘परीक्षा पे पर्चा’ (Pariksha Pe Parcha ) कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 38 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार इस कार्यक्रम के लिए केंद्रीय बोर्डों (CBSE, CISCE) समेत देशभर के विभिन्न राज्यों के बोर्ड से हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के छात्रों ने पंजीयन कराया है।