spot_img

पूर्व सीएम के काफिले पर पथराव, भीड़ नियंत्रित करने में अधिकारियों के छूटे पसीने

HomeNATIONALपूर्व सीएम के काफिले पर पथराव, भीड़ नियंत्रित करने में अधिकारियों के...

गंगटोक। सिक्किम में पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले पर पथराव किया गया है। इस दौरान कई लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग (PAWAN CHAMLING) सिक्किम बचाओ अभियान के तहत वर्तमान मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग  के निर्वाचन क्षेत्र पोकलोक कामरांग के भ्रमण पर निकले थे।

भैयाजी ये भी देखें : दिल्ली-हैदराबाद की फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, केस दर्ज

पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग के काफिले पर किया पथराव

आसांगथांग स्थित शिरडी साई मंदिर में पूजा करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग (PAWAN CHAMLING) कार्यक्रम स्थल पोकलोक कामरांग जा रहे थे, लेकिन आसांगथांग स्कूल परिसर में घात लगाए बैठे सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) समर्थकों ने विपक्षी पार्टी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के समर्थकों पर पथराव कर दिया।

भीड़ नियंत्रित करने में अधिकारियों के छूटे पसीने

बता दें कि एसकेएम समर्थक अपनी पार्टी के झंडे (PAWAN CHAMLING) के साथ सड़क के ऊपरी भाग और सड़क रोक कर बैठे थे। भीड़ नियंत्रित करने के लिए नामची जिला पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक समेत नामची पुलिस के अधिकारियों ने काफी प्रयास किया। वाहन में तोड़ फोड़ को लेकर एसडीएफ की ओर से नामची थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एसडीएफ का कहना है कि अगर पुलिस बल समय से तैनात किया होता तो इतनी क्षति नहीं होती।