स्पोर्ट्स। राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज IPL 2020 दूसरा मैच कुछ ही देर में शुरू होगा। ये टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी। इस मैच में दोनो की टीमें अपनी जीत के लिए जीजान लगा कर खेलेंगी। आज के मैच में मिली हार से किसी एक टीम का IPL 2020 के सीजन के प्लेऑफ में जाने का सपना टूट जाएगा।
Knights that 𝙥𝙡𝙖𝙮 together, 𝙨𝙩𝙞𝙘𝙠 together 💜#KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL pic.twitter.com/4C595YGVKL
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 1, 2020
कोलकाता और राजस्थान ये दोनों टीमें इस समय 13 मैच खेलने के बाद पॉइंट टेबल में 12 अंक लिए हुए हैं। बेहतर रन रेट के कारण राजस्थान कोलकाता से एक कदम आगे आकर पांचवें पायदान पर है, जबकि कोलकाता छठे नंम्बर पर है। यह दोनों टीमों का लीग चरण का आखिरी मैच है और इसमें जीत उन्हें प्लेऑफ की रेस में बनाए रखेगी, जबकि हार से उनकी उम्मीदें टूट जाएंगी। जीत भी अच्छे नेट रन रेट के साथ चाहिए जिससे पॉइंट टेबल पर नम्बर के अलावा नेट रन रेट के साथ प्लेऑफ़ के फैसलों पर भी अपनी जगह बनाई जा सके।
भैयाजी ये भी देखे – राज्य स्थापना दिवस पर 27 नक्सलियों ने किया सरेंडर (Surrender), लौटे…
दरअसल आज IPL 2020 का मैच को जीतने वाली टीम के 14 अंक हो जाएंगे। वहीं कुछ और टीमों के भी 14 अंक होंगे और ऐसे में बेहतर नेट रन रेट वाली टीम को प्लेऑफ में जगह मिलेगी। इसलिए कोलकाता और राजस्थान दोनों अच्छे अंतर से जीत हासिल करना चाहेंगी।
भैयाजी ये भी देखे – कोतवाली थाना में पदस्थ पुलिस कर्मी पर लगा नाबालिक से RAPE…
___ will be on 🔥 against the Knights. ⚔️#KKRvRR | #HallaBol | #RoyalsFamily | #IPL2020 pic.twitter.com/ELvEUlStMa
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 1, 2020
टीम :
राजस्थान रॉयल्स :
स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक माकंर्डे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन, बेन स्टोक्स।
कोलकाता नाइट राइडर्स :
इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन।