spot_img

BREAKING: भारत ने 8 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया

HomeCHHATTISGARHBREAKING: भारत ने 8 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया

रायपुर। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया। भारतीय टीम ने लगातार तीसरी सीरीज में जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 108 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट से जीत हासिल कर ली।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 108 रन पर समेट दिया। जवाब में भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना डाले। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद में खेले गए 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 12 रनों हरा दिया। दूसरे मुकाबले में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है।

गेंदबाजों के आगे कीवियों ने टेके घुटने

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड भारतीय गेंदबाजों के सामने मुश्किल में फंसती हुई नजर आई। शमी ने पहले ही ओवर में फिन एलेन को बोल्ड कर दिया। इस समय तक न्यूजीलैंड का खाता भी नहीं खुला था। न्यूजीलैंड टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में 108 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए। जबकि हार्दिक पंड्या और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले। मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और शार्दूल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।