spot_img

भेंट मुलाक़ात : सीएम से बोले पपुलर “पटवारी ह पइसा मांगथे कका…” दिए जाँच के निर्देश

HomeCHHATTISGARHभेंट मुलाक़ात : सीएम से बोले पपुलर "पटवारी ह पइसा मांगथे कका..."...

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात के लिए बिलासपुर जिले के तखतपुर विधानसभा के ग्राम बेलपान पहुंचे। जहां हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारियों एवं आमजनों ने पुष्प गुच्छ, गुलदस्ता भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद सीएम ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर लोगों से संवाद किया।

भैयाजी ये भी देखें : जगदलपुर में बघेल, सक्ति में महंत और सरगुजा में सिंहदेव फहराएंगे…

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसानो का क़र्ज़ा बढ़ते जा रहा था। लोग किसानी छोड़ रहे थे, कुछ किसानों ने परेशान होके खेती से मुँह मोड़ लिया था, हमने सरकार बनते ही दो घंटे में किसानो का क़र्ज़ा माफ़ किया।

सरकार ने अपना वादा पूरा किया, कल तक हमने 100 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी कर ली है। उत्पादन दो गुना हो गया है। किसानों की संख्या और जमीन का रकबा दोनों बढ़े हैं। सरकारी योजनाओं से किसानों को ताक़त मिल रही है, किसानों की ताक़त बढ़ने से खेती लाभदायक हुई है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारे अन्नदाता बहुत प्रसन्न हैं, फसल भी बहुत अच्छी हो रही है। इस साल समर्थन मूल्य में मूंग दाल, उड़द भी खरीदा जाएगा। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है।सरकार द्वारा मोटे अनाज को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

कोदो बोने वाले किसानों को योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। हमारी सरकार ने लाखों परिवारों को लॉकडाउन में रोजगार दिया। संकट में भी हम जनता के साथ खड़े रहे हैं। किसानों और मजदूरों की जेब में पैसा जाए, यही सरकार का उद्देश्य है।

पटवारी की मिली शिकायत सीएम बोले करें कार्यवाही

भेंट मुलाकात में सीएम ने लोगों से चर्चा की। इस दौरान बिसाहू राम कश्यप ने बताया कि कर्ज माफी का लाभ मिला।70,000 रुपए का कर्ज था, पूरा माफ हो गया है। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत 3 किश्त भी प्राप्त हो चुका है।

भैयाजी ये भी देखें : भेंट मुलाकात के लिए आज तख़तपुर विधानसभा पहुचेंगे सीएम भूपेश बघेल

वहीं पपुलर दास मानिकपुरी ने शिकायत की कि पटवारी पैसा मांगते हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल कलेक्टर को जांच के एवं शिकायत सही पाए जाने पर पूर्व एवं वर्तमान के दोनों पटवरियो के ख़िलाफ़ कड़ी करवाई करने के निर्देश दिए।