रायपुर। आरक्षण संशाेधन विधेयक पर राज्यपाल ( RAIPUR NEWS) के हस्ताक्षर नहीं करने पर सामान्य वर्ग के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात करके आभार प्रदर्शन किया। वेद प्रकाश ठाकुर के नेतृत्व में सामान्य वर्ग हित सुरक्षा आंदोलन के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से कहा कि संविधान और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को दरकिनार कर शासन द्वारा 76 प्रतिशत आरक्षण लागू करने संबंधी विधेयक पारित किया गया।
उस पर आपके हस्ताक्षर न करने से सामान्य वर्ग ( RAIPUR NEWS) समुदाय कृतज्ञ है। सदस्यों ने कहा कि संवैधानिक प्रमुख के रूप में राज्यपाल ने संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर मिसाल पेश की है। इससे सर्व समाज के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित हो रही है, जो अंतत: सामाजिक सौहार्द्र को बनाये रखने में सफल हो रहा है।
ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल के रूप में निरंतर प्रयासों के माध्यम से प्रदेश (RAIPUR NEWS) के समस्त लोगों में आरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी है। राज्यपाल की न्याय और तर्कपूर्ण बातें लोगों तक पहुंच रही है। बिना किसी राग, द्वेष और ईष्या के संविधान के मूल तत्वों की रक्षा के लिए राज्यपाल का निर्णय सराहनीय है। राज्यपाल उइके ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और उनके आग्रह पर संविधान की मूल भावना के अनुरूप तथा विधि सम्मत निर्णय लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी वर्ग के अधिकारों का हनन नहीं होगा और उनके अधिकारों और हितों की रक्षा सुनिश्चित की जाएगी।