रायपुर। मरवाही उप चुनाव से पूर्व सत्ता पक्ष पर दबाव बनाने के लिए बीजेपी ने खेत सत्याग्रह (KHET SATYAGRAH) शुरू कर दिया है।
बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पिछले डेढ़ साल में आत्महत्या करने वाले किसानों के पजिनों को मुआवजा देने और किसानों की मांग पूरी करने के लिए सत्याग्रह (KHET SATYAGRAH) शुरू किया है। बीजेपी नेताओं सत्याग्रह उन किसानों के खेतों पर शुरू किया है, जिन्होंने आत्महत्या की है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों (KHET SATYAGRAH) के साथ खेत में किए जाने वाले खेत सत्याग्रह के जरिए भाजपा छत्तीसगढ़ में किसानों की दुर्गति की ओर सरकार और लोगों का ध्यान आकर्षित करेगी। खेत सत्याग्रह के माध्यम से बीजेपी के नेता धान खरीदी जल्द शुरू करने और मृतक किसानों के परिजनों का 25-25 लाख मुआवजा देने की मांग करेंगे। सरकार ने प्रदर्शनकारियों की बात नहीं मानी तो खेत सत्याग्रह पूरे प्रदेश में किया जाएगा।