spot_img

उत्तरकाशी में भूकंप से दहशत, इसरो का खुलासा- जोशीमठ में 12 दिनों के भीतर 5.4 CM धंसी धरती

HomeNATIONALउत्तरकाशी में भूकंप से दहशत, इसरो का खुलासा- जोशीमठ में 12 दिनों...

उत्तराखंड। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में संकट में बादल गहराते जा रहे हैं। जहां जोशीमठ ( JOSHI MATH) में जमीन धंसने का मामला अब भी बड़े संकट के रूप में खड़ा है, वहीं उत्तरकाशी से खबर है कि यहां 2.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है।

अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन जोशीमठ की हालत देखते हुए हर किसी को यह डर सता रहा है कि भूकंप का मामूली झटका भी बड़ी तबाही का कारण बन सकता है। प्रशासन के आला अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं।उत्तरकाशी में रात 2.12 बजे 2.9 तीव्रता का भूकंप आया। उत्तरकाशी और जोशीमठ, दोनों उत्तराखंड के गढ़वाल रिजन में आते हैं और उत्तरकाशी से जोशीमठ की दूरी 285 किमी है।

जोशीमठ की सैटेलाइट तस्वीर आई सामने

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) ने जोशीमठ की सैटेलाइट ( JOSHI MATH) तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें दिखाया गया है कि जोशीमठ शहर किस तेजी से धंसा रहा है। इसरो से जुड़े नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर ने पहली बार ऐसी तस्वीर जारी की है। इसके मुताबिक, बीते 12 दिनों में जोशीमठ की जमीन 5.4 CM धंस गई है। जानकारी के मुताबिक, तस्वीरें काटरेसैट-2एस सैटेलाइट से ली गई हैं। तस्वीरों में साफ देखा सकता है कि जोशीमठ का कौन सा इलाका धंस रहा है और कौन-सा मकान या इमारत खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। सैटेलाइट तस्वीरों ने जो लाल रंग की धारियां दिख रहीं है, वो सड़कें हैं। वहीं नीले रंग का जो बैकग्राउंड है, वह जोशीमठ शहर के नीचे का ड्रेनेज सिस्टम है।