रायपुर। राज्य सरकार ने IAS सुधाकर खलखो को लोक आयोग से हटा दिया है। दरअसल बुधवार को खलखो नशे में दफ्तर पहुंच कर जमकर हंगामा मचाया था, जिसके बाद ये फैसला किया गया है।
भैयाजी ये भी देखें : कथित घर्मांतरण पर सियासत तेज़, मरकाम बोले-आग लगाने का काम कर…
सुधाकर खलखो लोक आयोग में सचिव के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। जिसे बदलते हुए राज्य सरकार ने उन्हें मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में अटैच कर दिया है। वहीं सरकार ने लोक आयोग में 2009 बैच के अनुराग पांडेय को सचिव की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी सौपी है।