spot_img

कथित घर्मांतरण पर सियासत तेज़, मरकाम बोले-आग लगाने का काम कर रही भाजपा

HomeCHHATTISGARHBASTARकथित घर्मांतरण पर सियासत तेज़, मरकाम बोले-आग लगाने का काम कर रही...

रायपुर। नारायणपुर कथित तौर पर हुए धर्मांतरण को लेकर प्रदेशभर में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस मामलें को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। मरकाम ने तल्ख लहज़े में कहा कि “इस मामले में केदार कश्यप और उनकी पूरी टीम जनजाति सुरक्षा मंच के नाम से लोगों को मारने-पीटने के काम में लगी हुई है।

भैयाजी ये भी देखें : महासमुंद में 327 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी, मंत्री भगत ने…

जो नारायणपुर की घटना घटी, वहां केदार कश्यप का विधानसभा क्षेत्र भी है, वह 15 साल तक मंत्री रहे। उनके उकसावे में आदिवासी समाज को आगे करके आग लगाने का काम भाजपा के नेताओं के द्वारा किया गया है।”

मराकम ने कहा जो हमले हुए हैं एसपी और पुलिस अधिकारियों पर भाजपा के नेताओं की सोची समझी साजिश है। हम पहले भी कहते रहे है, भाजपा फूट डालो राज करो की नीति पर चलती है। बस्तर को अशांत करने का प्रयास करती है। 15 साल सरकार में रहे बस्तर के विकास को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया, जब से बाहर चले गए है इस तरह के हथकंडे भाजपा के नेता अपना रहे है।

होनी चाहिए कार्यवाही-मरकाम

पीसीसी चीफ ने कहा कि “जहां लोगों को बांटने का काम किया जाएगा, धर्म के नाम पर सम्प्रदाय के नाम पर लोगों को मारा पीटा जाएगा। उनको घर से निकाला जाएगा। उनके जो मौलिक अधिकार है, संविधान में देश के नागरिकों को मौलिक अधिकार है, स्वतंत्र रूप से वह अपने धर्म सम्प्रदाय के अनुसार पूजा आराधना कर सकता है। देश के कोई भी कोने में भी जाकर रह सकता है।

भैयाजी ये भी देखें : CM भूपेश बोले, पहले 15 लाख किसान धान बेचते थे, अब…

वहां के नागरिकों को मौलिक अधिकारों के हनन करने का काम भाजपा और भाजपा के नेता कर रहे है। स्वाभाविक है ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि एसपी और हमारे आदिवासी समाज अन्य समाज के लोगों को मारने का काम और आदिवासियों को आदिवासियों से लड़ाने का काम करती है।