कैलिफोर्निया। बेवर्ली हिल्स में बुधवार को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह में एस.एस. राजामौलि की तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने भारत का परचम लहराकर इतिहास रच दिया। ऑस्कर के बाद सिनेमा की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह में इस फिल्म के गीत ‘नाटू-नाटू’ को सर्वश्रेष्ठ मूल गीत (RRR) की ट्रॉफी से नवाजा गया। ‘आरआरआर’ गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के 80 साल के इतिहास में ट्रॉफी जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म है। इसे सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में भी नामांकन मिला था, लेकिन यहां अर्जेंटीना की ‘अर्जेेंटीना 1985’ बाजी मार ले गई।
अवॉर्ड जीतने वाले गीत ’नाटू-नाटू’ के संगीतकार एम.एम. कीरवानी, जबकि गीतकार चंद्राबोस हैं। फिल्म (RRR) के हिंदी में डब संस्करण में इस गीत के बोल ‘नाचो-नाचो’ हैं। काले कुर्ते-धोती में एस.एस. राजामौलि अपनी पत्नी रमा के साथ अवॉर्ड समारोह में शामिल हुए। फिल्म के प्रमुख कलाकार भी समारोह में मौजूद थे। ’आरआरआर’ पिछले साल मार्च में सिनेमाघरों में पहुंची थी। यह अब तक 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड की दौड़ में भी शामिल है। यह स्वतंत्रता से पहले के दौर की काल्पनिक कहानी पर आधारित है।
इस बार ये रहे विजेता
- ड्रामा फिल्म द फैबलमैंस
- म्यूजिकल/कॉमेडी द बैनशीस आइरिशेरिन
- निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग(द फैबलमैंस)
- विदेशी फिल्म अर्जेंटीना 1985
- अभिनेत्री कैट ब्लैंशेट (टार)
- अभिनेता ऑस्टिन बटलर (एल्विस)
- मूल गीत नाटू-नाटू (आरआरआर)
- संगीत जस्टिन हुर्वित्ज (बेबीलॉन)