रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके लिए सियासी दल अपनी अपनी तैयारियों में भी टूटते हैं। भारतीय जनता पार्टी जहां संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है। वहीं कांग्रेस सरकार के कामकाज हो को जनता के बीच पहुंचाने का काम कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी में विधानसभा स्तर बूथ स्तर ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं से पार्टी के आला नेता रूबरू हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी ओम माथुर ने छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव लड़ने के लिए चेहरा तय नहीं होने की बात कही है।
इस बयान के बाद कांग्रेस सरकार के मंत्री अमरजीत भगत ने माथुर के इस बयान पर चुटकी ले ली। मंत्री भगत ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा में क्राइसिस है, जिसकी वजह से किसी का नाम नहीं तय कर पा रहे है।
मुझे याद है कि 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के दिन भाजपा ने अपने प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को हटाया गया और बेइज्जती की गई। उसी दिन आदिवासी समाज आहत हुआ बहुत सारे लोग इसके विरोध में भी थे और आज भी है।