spot_img

रायपुर सहित कई जिलों में आयकर विभाग का छापा, मचा हड़कंप 

HomeCHHATTISGARHरायपुर सहित कई जिलों में आयकर विभाग का छापा, मचा हड़कंप 

रायपुर।  आयकर विभाग (Income Tax Raid in Chhattisgarh) ने शुक्रवार सुबह राजधनी रायपुर, दुर्ग भिलाई समेत कई जिलों में बिल्डर, ट्रांसपोर्टर्स समेत कोल सप्लायर के ठिकानों पर छापेमारी की है। रायपुर, सहित अन्‍य जिलों में करीब 50 से ज्यादा आयकर अधिकारी गाड़ियों में पहुंचे और कारोबारियों के यहां छापा मारा है।

भैयाजी यह भी देखे: दो इनामी समेत तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, बीजापुर में अगवा दो अन्य ग्रामीणों को भी नक्सलियों ने छोड़ा

बताया जा रहा है कि टैक्‍स चोरी की सूचना पर आयकर विभाग (Income Tax Raid in Chhattisgarh) ने छापा मारा है। फिलहाल आईटी विभाग की जांच पड़ताल जारी है।खबरों के अनुसार रायपुर में आरके रोडवेज, स्वास्तिक ग्रुप और बंसल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, देवेंद्र नगर रायपुर में आयकर विभाग ने दबिश दी है। वहीं दुर्ग-भिलाई में सप्लायर, फाइनेंस कारोबारी वैध के घर पर आयकर की टीम की रेड जारी है। बताया जा रहा है कि करीब 50 से ज्यादा आयकर अधिकारी और 70 सुरक्षाकर्मियों ने करीब 20 ठिकानों पर छापा मारा है।