रियाद। इस्लामी देश सऊदी अरब में पहली बार महिलाएं बुलेट ट्रेन (BULLET TRAIN) चलाती नजर आएंगी। रेल कंपनी (सार) ने हाल ही 32 सऊदी महिलाओं के ग्रेजुएशन का जश्न मनाया। महिला ट्रेन ड्राइवरों का यह पहला जत्था दुनिया की सबसे तेज ट्रेनों में से एक हारमिआन एक्सप्रेस चलाएगा।
भैयाजी यह भी देखे: घर के मुखिया की सहमति से बदलवा सकेंगे पता
सार ने ट्वीटर पर इन महिलाओं के ट्रेन चलाने की ट्रेनिंग साझा की है। इनके ट्रेनर व ट्रेन के कैप्टन मोहम्मद शाकेर BULLET TRAIN) ने कहा कि हारमिआन ट्रेन पुरुष और महिला कैप्टन को ट्रेनिंग देने की इच्छुक है, ताकि वे सुरक्षा के सर्वोच्च मानक हासिल कर सकें। ये महिलाएं पश्चिम एशिया में पहली महिला ट्रेन ड्राइवर बन गई हैं। इनका कहना है कि ट्रेनिंग के दौरान तीर्थयात्रियों को पहुंचाकर उन्हें शानदार तरीके से काम करने की प्रेरणा मिली।
450 किमी प्रति घंटा तक रफ्तार
ये महिलाएं बुलेट ट्रेन सऊदी अरब के पवित्र शहरों मक्का से मदीना (BULLET TRAIN) के बीच चलाएंगी। ट्रेन की रफ्तार 300 से 450 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह इलेक्ट्रिक ट्रेन है। इसे 2018 में लॉन्च किया गया था।