दिल्ली। देश में कोरोना के मामले जितनी तेजी (CORONA ) के साथ बढ़ रहे थे, उतनी ही तेजी के साथ कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या घटकर 2,582, हो गई है। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
भैयाजी यह भी देखे: अमृतसर के बीओपी चन्ना में किया पाकिस्तानी घुसपैठिये को ढेर, सर्च अभियान जारी
कोरोना के कारण मृत्यु दर 1.19%
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार (CORONA ) सुबह 8 बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,582 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01% है। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.09% दर्ज किया गया है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.13% आंका गया है।
मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड (CORONA) का पता लगाने के लिए 92,955 टेस्ट किए गए हैं। बता दें, चीन और जापान के बाद अब भारत में भी कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है। इस वेरिएंट का नाम BF 7 है, जिसने चीन में आतंक फैला रखा है। WHO के मुताबिक, BF 7 कोरोना का अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरियंट है।