बीजापुर। नक्सल प्रभावित इलाके से 4 लोगों के (BIJAPUR NEWS) लापता होने की खबर मिली है। हालांकि पुलिस ने ऐसे किसी घटना की जानकारी होने से इंकार किया है।
भैयाजी यह भी देखे: महादेव ऐप की ब्रांच पर दबिश, 6 गिरफ्तार, 3 लैपटॉप जब्त
सूत्रों के मुताबिक 24 दिसंबर को बीजापुर के अंदरूनी इलाके गोरना (BIJAPUR NEWS) से चार लोग लापता हो गए है। परिजनों ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर कहा है कि आठ दिनों से कोई जानकारी नहीं मिली है और न संपर्क हुआ है। नक्सल संगठन द्वारा अपहरण किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। अपहृत लोगों में कोंडागांव निवासी निमेद्र कुमार दीवान और नीलचंद नाग, लोहंडीगुड़ा निवासी टेमरू नाग के साथ ही बारसूर निवासी चापड़ी बत्तैया शामिल हैं। परिजनों ने नक्सल संगठन से सकुशल रिहाई के लिए की मार्मिक अपील की है।
इधर सामाजिक कार्यकर्ता सोनी शोरी (BIJAPUR NEWS) ने भी वीडियो जारी कर सोशल मीडिया के माध्यम से नक्सलियों से अपहृत लोगो की रिहाई की अपील की है। वहीं पीएमसीएसवाई के कार्यपालन यंत्री सुरेश नागेश ने पत्रिका को बताया की गोरना-मनकेली में सड़क निर्माण कार्य बीते डेढ़ साल से स्वीकृत है पर अभी काम शुरू नही हुआ है। अपहृतों का सड़क कार्य से कोई संबंध होने से इनकार किया है।