कोंडागांव। युवक की गिरफ्तारी से नाराज ग्राम चिचडोंगरी के ग्रामीणों (KONDAGAV NEWS) ने रविवार को कोंडागांव कोतवाली के नज़दीक पुलिसकर्मियों से न सिर्फ झुमा-झटकी की बल्कि एक उपनिरीक्षक को सड़क पर दौड़ाया भी, कुछ देर के लिए कोतवाली का घेराव भी किया। बाद में पुलिस लाइन से कोतवाली पहुंचे जवानों ने भीड़ को खदेड़ा तब जाकर स्थिति काबू में आई।
भैयाजी यह भी देखे:नोटबंदी सही या गलत, सुप्रीम कोर्ट में फैसला आज
ग्राम चिचडोंगरी के ग्रामीणों ने पुलिस पर भेदभाव का (KONDAGAV NEWS) आरोप लगाते हए गिरफ्तार युवक को रिहा करने की मांग कर रहे थे। अचानक लोगो की भीड़ बढ़ती देख कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुच गई। विवाद बढ़ता गया, इसी बीच पुलिस व ग्रामीणों के बीच झूमा-झटकी भी हो गई और एक सब इंस्पेक्टर को महिलाओं ने घेर लिया।
हालांकि समय रहते सब इंस्पेक्टर (KONDAGAV NEWS) ने मौके से दौड़ लगा दी तो उसके पीछे-पीछे महिलाएं भी दौड़ने लगीं। कोतवाली के मुख्य द्वार के सामने ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी के मुताबिक शनिवार को ग्राम चिचडोंगरी में एक बुजुर्ग महिला मंगली नेताम के साथ मारपीट करने वाले युवक को पुलिस आरोपी बनाकर उठा ले आई थी, जिसके बाद से ग्रामीण आक्रोशित थे।