अंबिकापुर। मैनपाट-रायगढ़ बार्डर पर कापू जाने वाले रास्ते में जलती हुई एक कार व उसमें जली लाश (AMBIKAPUR NEWS) मिलने से सनसनी फैल गई है। गुरुवार की सुबह वहां से गुजर रहे लोगों ने मैनपाट व कापू पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। कार में मिली लाश की पहचान पुलिस ने कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या के बाद कार सहित शव जला दिया है। वहीं कार में आग लगने की भी आशंका जताई जा रही है।
भैयाजी यह भी देखे: महुआ शराब पकड़ने गई टीम पर ग्रामीणों का हमला, 13 घायल
गुरुवार की सुबह मैनपाट से कापू जाने वाले रास्ते से होकर कुछ लोग गुजर रहे थे। इसी दौरान पहाड़ी (AMBIKAPUR NEWS) पर ही उन्हें एक पूरी तरह जली हुई कार दिखाई दी। कार से धुआं निकल रहा था। लोग कार के पास पहुंचे तो उसके भीतर जला हुआ व्यक्ति भी नजर आया, पूरी तरह से जल जाने से सिर्फ हड्डियों का ढांचा ही बचा था। जले व्यक्ति के शरीर से भी धुआं निकल रहा था। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल मैनपाट के कमलेश्वरपुर व व रायगढ़ जिले के कापू थाने में दी। सूचना मिलते ही दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
कार में जला मिला शव एसईसीएल कर्मी का
कार में जो शव मिला है उसकी शिनाख्त पुलिस (AMBIKAPUR NEWS) ने कर ली है। शव पत्थलगांव क्षेत्र के सालिक राम कुजूर का है। वह बरौद एसईसीएल में पदस्थ था। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने हत्या के बाद शव कार में रखकर जला दिया है। वहीं हादसे में भी कार के जलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।