spot_img

जनवरी से 5 देशों के यात्रियों के लिए कोरोना रिपोर्ट जरूरी

HomeNATIONALजनवरी से 5 देशों के यात्रियों के लिए कोरोना रिपोर्ट जरूरी

दिल्ली। कोरोना (CORONA) की नई लहर की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक जनवरी से चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को कहा कि इन देशों से आने वाले यात्रियों को निगेटिव कोविड टेस्ट रिपोर्ट देना जरूरी होगा।

भैयाजी यह भी देखे: घरेलू प्रवासियों को मिलेगी कहीं से भी मतदान करने की सुविधा

मांडविया ने कहा कि इन जगहों से आने वाले यात्रियों (CORONA)  को फ्लाइट पकड़ने से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव कोविड रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। यात्रा के 72 घंटों में कोविड टेस्ट कराना होगा। गौरतलब है कि सरकार ने कुछ देशों में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल के बाद अलर्ट जारी किया है और कोविड दिशा-निर्देशों को सख्त कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के बताया कि देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 0.11% दर्ज की गई।