spot_img

महंगे कोयले से VCA चार्ज बढ़ा, अब 100 यूनिट पर देना होगा 49 रुपए अधिक

HomeCHHATTISGARHमहंगे कोयले से VCA चार्ज बढ़ा, अब 100 यूनिट पर देना होगा...

रायपुर। कोयले के रेट में बार-बार बदलाव की वजह से बिजली कंपनी ने हर यूनिट पर वेरियबल कास्ट एडजस्टमेंट (VCA) 61 पैसे से बढ़ाकर 1.10 रुपए प्रति यूनिट कर दिया है। अर्थात हर यूनिट पर 49 पैसे की वृद्धि हो रही है।

भैयाजी यह भी देखे: G-20: 75 हजार प्रतिभागियों को मिलेगी स्किल ट्रेनिंग

बिजली कंपनी हर दो माह में VCA रिवाइज करती है, अर्थात यह वृद्धि जनवरी माह से लागू होगी और आगामी दो माह तक रहेगी। वीसीए चार्ज बढ़ने 100 यूनिट बिजली बिल का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता को 49 रुपए, 200 यूनिट बिजली बिल इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता को 98 रुपए और 400 यूनिट बिजली बिल इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता को 196 रुपए अतिरिक्त देना होगा। जनवरी माह से लागू होने वाले इस बिल ने उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा दी है। नई दर से बिजली कंपनी जनवरी से शुल्क वसूलेगी।

विदेशी कोयले के कारण बिजली महंगी

दरअसल बीते छह महीने से एनटीपीसी विदेशी (VCA) कोयले पर निर्भर है। विदेशी कोयला महंगा होने की वजह से बिजली बनने की लागत बढ़ रही है। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी एनटीपीसी से बिजली खरीदती है। एनटीपीसी से कंपनी को अधिक दर पर बिजली खरीदनी पड़ रही है। अगस्त और सितंबर में विद्युत नियामक आयोग द्वारा अनुमोदित दर की तुलना में 459 करोड़ रुपए एनटीपीसी को देना पड़ा है।