दन्तेवाड़ा। बीत रहा वर्ष 2022 जिले में पुलिस के लिए सफलता (DANTEWADA NEWS) भरा रहा। जनवरी से दिसंबर के पहले पखवाड़े तक पुलिस व नक्सलियों के बीच 11 मुठभेड़ हुए, जिनमें पुलिस को तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कुल 9 इनामी नक्सली मारे गए। साथ ही 17 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली।
भैयाजी यह भी देखे: खाड़ी की हवाओं के कारण पारा सामान्य से 4 डिग्री ऊपर
इसके अलावा 7 पुलिस कर्मियों को साहसिक व उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए आऊट आफ प्रमोशन (DANTEWADA NEWS) दिया गया। 2 को वीरता पदक भी मिला। इसी तरह नक्सली आत्म समर्पण के मामलों में भी इजाफा हुआ। लोन वर्राटू अभियान से प्रेरित होकर इस साल 87 नक्सलियों ने नक्सल पंथ से तौबा कर आत्म समर्पण किया। बारसूर-नारायणपुर मार्ग पर बोदली से कड़ेमेटा के बीच सड़क निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया गया। जिले में 25 गांवों को सड़क से जोड़ने पुलिस ने सुरक्षा उपलब्ध करवाकर काम पूरा करवाया। अरनपुर से जगरगुंडा मार्ग का काम भी अंतिम चरण में पहुंच गया है।