नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तबीयत बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी तबीयत में उतार चढ़ाव देखने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है।
भैयाजी ये भी देखें : डॉ रमन से मिला आदिवासी समाज, अनुसूचित जनजाति संशोधन के लिए…
सूत्रों के मुताबिक सीतारमण के पेट में इंफेक्शन की शिकायत थी, इसके साथ ही उनका रूटीन चेकअप भी होना था, जिसके लिए उन्हें एडमिट किया गया है।दरअसल फरवरी 2023 में पेश होने वाले आम बजट को लेकर सीतारमण का कारोबारी जगत के साथ लगातार बैठकों का दौर जारी था। 63 वर्षीय केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर फिलहाल मंत्रालय या अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी अब तक साझा नहीं की गई है।