ENTERTAINMENT- संजू बाबा ने कैंसर(cancer) की जंग जीत ली है। इसके बाद आज वे डूबी अपने बच्चों से मिलने पहुंचे है। अपने जुड़वाँ बच्चों के बर्थडे पर संजय दत्त ने ऐलान किया था कि अब वो कैंसर(cancer) से बिल्कुल ठीक हो चुके है। कैसर (cancer) की लम्बी लड़ाई के बाद संजू बाबा हाल ही में अपने चार्टर्ड फ्लाइट से दुबई रवाना हुए है। जिसमे उनके साथ सोनू निगम भी हैं।
बतां दे कि संजू और सोनू निगम दोनों के बच्चे दुबई में ही पढाई कर रहे हैं जिस वजह से उनका परिवार भी काफी दिनों से दुबई में ही हैं। जिस वजह से वो दोनों अपनी परिवार से मिलने दुबई गए।
बता दें इन दिनों संजय दत्त का लुक काफी चर्चा में है। स्टाइलिस्ट आलिम हकीम के हेयर स्टूडियो में संजय ने अपना नया ब्लोंड हेयर कलर करवाया था। तो संजय दत्त केजीएफ 2 की शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं, जिसमें अधीरा का उनका लुक पहले ही सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में सड़क 2 में नजर आये संजय दत्त की अपकमिंग फिल्में भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया और टॉरबाज भी जल्द ही रिलीज होने वाली हैं ।