spot_img

कोलायत जमीन घोटाले के मामले में रॉबर्ट वाड्रा को अदालत से झटका

HomeNATIONALकोलायत जमीन घोटाले के मामले में रॉबर्ट वाड्रा को अदालत से झटका

जोधपुर। बीकानेर के कोलायत में जमीन खरीद-फरोख्त और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) और उनकी मां मौरीन वाड्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजस्थान हाई कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में राहत की मांग वाली उनकी याचिका खारिज कर दी। हालांकि उनकी गिरफ्तारी पर चार हफ्ते तक रोक लगा दी गई है।

भैयाजी यह भी देखे: जर्मन कंपनी मेट्रो इंडिया का अधिग्रहण करेगी रिलायंस

हाई कोर्ट के जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी की पीठ ने कहा कि रॉबर्ट (Robert Vadra)  व उनकी मां को इस मामले में ईडी की जांच में सहयोग करना होगा। अपील के लिए उन्हें चार हफ्ते की मोहलत दी है। वाड्रा के अधिवक्ता अब प्रयास करेंगे कि इस मामले में खंडपीठ से राहत लें। वाड्रा को राहत नहीं मिलती है तो चार सप्ताह बाद ईडी उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। फैसले के दौरान वाड्रा के अधिवक्ता के.टी.एस. तुलसी व ईडी की ओर से एसएसजी राजदीपक रस्तोगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में मौजूद थे।