अंबिकापुर। आबकारी विभाग (AMBIKAPUR NEWS) की संभागीय उड़नदस्ता सरगुजा टीम द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में संभागीय टीम ने लुण्ड्रा क्षेत्र के ससौली गांव में दो ग्रामीणों के घर में छापामार कार्रवाई कर 65 लीटर हड़िया व 10 लीटर महुआ शराब जब्त किया है।
भैयाजी यह भी देखे: राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 7 से, अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
संभागीय टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम (AMBIKAPUR NEWS) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की संभागीय उड़नदस्ता सरगुजा टीम पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान मुखबिर से जानकारी मिली कि सरगुजा के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम ससौली निवासी घुरऊ व धनेश्वर नगेसिया अपने घर में हड़िया व महुआ शराब बनाकर बेचने का काम करते हैं।
मुखबिर की सूचना पर आबकारी अमलने दबिश (AMBIKAPUR NEWS) देकर घुरऊ के के कब्जे से 65 लीटर हड़िया शराब और धनेश्वर नगेसिया के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब और 120 किलो महुआ लाहन जब्त किया है। टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क 34 (2 ) एवं 59 (क) के तहत कार्रवाई की। फिर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी शीला बड़ा, रंजीत गुप्ता, आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे एवं आरक्षक अशोक सोनी रामाधार कुशवाहा, महिला सैनिक राजकुमारी शामिल रहे।