spot_img

कुम्हारी ओवरब्रिज हादसा : अन्नू को सरकार ने लिया गोद, CM ने दी जानकारी

HomeCHHATTISGARHकुम्हारी ओवरब्रिज हादसा : अन्नू को सरकार ने लिया गोद, CM ने...

रायपुर। कुम्हारी ओवरब्रिज हादसे में अपने माँ बाप को गंवाने वाली अन्नू देवांगन को सरकार ने गोद लेने का फैसला किया है। इस मामलें में सूबा-ए-सदर ने खुद जानकारी दी है। सीएम भूपेश बघेल ने ईद हादसे के दौरान किए गए एक ट्वीट पर पर लिखा “इस दु:खद घटना में अनाथ हुई बच्ची अब हम सबकी जिम्मेदारी है। हमने इस बच्ची को गोद लेने का निर्णय लिया है। बच्ची की समस्त जिम्मेदारी अब सरकार की है।”

गौरतलब है कि 9 और 10 दिसंबर की दरमियानी रात सब्जी विक्रेता आरजू देवांगन और उनकी पत्नी निर्मला देवांगन तथा उनकी पुत्री अन्नू कुम्हारी फ्लाईओवर ब्रिज से मोपेड पर जा रहे थे। उनकी मोपेड अधूरे ओवरब्रिज से नीचे गिर गई। हादसे में आरजू और निर्मला की मौत हो गए थी,

भैयाजी ये भी देखे : छत्तीसगढ़ : 9 कोल डीपो निरस्त, 24 डीपो से 6.43 करोड़ रूपए की वसूली…

लेकिन उसकी माँ निर्मला ने अपनी बिटिया की जान बचा ली थी। हादसे में अपने माता पिता को खोने के बाद अन्नू अकेली हो गई है। 12 वर्षीय अन्नू की दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। फिलहाल अन्नू अपने मामा भंगीलाल देवांगन के पास गंडई में है।