रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल में बंद मुख्यमंत्री कार्यालय की उपसचिव सौम्या चौरसिया का नया साल जेल में ही गुजरेगा। चौरसिया को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल करने के निर्देश दिए है। कड़ी सुरक्षा के बीच आज सौम्या चौरसिया को विशेष अदालत में पेश किया गया।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : सौम्या चौरसिया निलंबित, मुख्यमंत्री सचिवालय में थी डिप्टी…
जहाँ कोर्ट ने सौम्या चौरसिया की न्यायिक रिमांड की अवधि बढ़ाते हुए 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। सौम्या चौरसिया को अब 2 जनवरी को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ उप सचिव सौम्या चौरसिया को निलंबित कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी के बाद उनका निलंबन करने की कार्यवाही की है।
इसके लिए विभाग ने परवर्तन निदेशालय के द्वारा ज़ारी किए प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से निलंबित करने का आदेश ज़ारी किया गया है। ये आदेश 15 दिसंबर को ही जारी कर दिया था। सौम्या को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
ED ने 91 संपत्तियों को किया अटैच
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कोयला परिवहन घोटाले और मनी लान्ड्रिंग मामले में की गई कार्रवाई में निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल पहले से ही जेल में बंद हैं।
भैयाजी ये भी देखे : “सुशासन सप्ताह” मनाएगी सरकार, “प्रशासन गांव की ओर” थीम पर होंगे…
इन्हें 13 जनवरी को कोर्ट में पेश करना है। ईडी ने इस मामले में 91 संपत्तियों को अटैच किया है। इसी मामलें में मुख्यमंत्री कार्यालय की उपसचिव सौम्या चौरसिया की भी गिरफ्तारी की गई है।