रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ उप सचिव सौम्या चौरसिया को निलंबित कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी के बाद उनका निलंबन करने की कार्यवाही की है।
भैयाजी ये भी देखे : राजेश मूणत सरकार पर बड़ा आरोप, केंद्र से आए चावल में किया 5,127 करोड़ का घोटाला
इसके लिए विभाग ने परवर्तन निदेशालय के द्वारा ज़ारी किए प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से निलंबित करने का आदेश ज़ारी किया गया है। ये आदेश 15 दिसंबर को ही जारी कर दिया था। सौम्या को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
गौरतलब है कि राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या को ईडी ने 2 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। बारह दिनों तक ईडी की हिरासत में रहने के बाद सौम्या को बीते 14 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 19 दिसंबर तक की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।
भैयाजी ये भी देखे : सीएम बघेल गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को दिए 5 करोड़ 99 लाख रूपए
छत्तीसगढ़ सरकार में सौम्या चौरसिया कई महत्वपूर्ण पदों पर रही हैं। 2016 में इन्हें रायपुर नगर निगम में अपर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई थी। इस दौरान वे वित्त, सामान्य प्रशासन जैसे विभागों का प्रभार संभालती रही हैं। कुछ सालों से वह राज्य शासन में मुख्यमंत्री की उपसचिव थी। कुछ वर्ष पहले चौरसिया इनकम टैक्स की कार्रवाई हुई थी। जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी सौम्या पर शिकंजा कसा था।