spot_img

राजधानी सहित कई राज्यों में शीतलहर की चेतावनी

HomeNATIONALराजधानी सहित कई राज्यों में शीतलहर की चेतावनी

दिल्ली। देश के कई हिस्सों में सर्दी ने रंग जमाना (MAUSAM NEWS) शुरू कर दिया है। उत्तर भारत के कई राज्यों में न्यूनतम तापमान लुढ़क रहा है। मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक एक हफ्ते में पारा और गिर सकता है। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व उत्तरी राजस्थान में शीत लहर बढ़ने की चेतावनी दी गई है।

भैयाजी यह भी देखे: अर्जेंटीना की जीत पर भारत में जश्न, सड़कों पर उतरे फैंस, पीएम मोदी ने दी खास बधाई

कई जगह कोहरा छाने के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 23 दिसंबर (MAUSAM NEWS)  तक कोहरे की चादर देखने को मिलेगी। हिमालय के तराई वाले राज्यों बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी आने वाले हफ्ते में कोहरा छा सकता है।

25 दिसंबर से पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी

विभाग का कहना है कि 25 दिसंबर (MAUSAM NEWS)  से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार व झारखंड में हाड़ कंपाने वाली सर्दी शुरू हो सकती है। दिल्ली में सुबह और शाम ठिठुरन बढ़ने लगी है। रविवार सुबह दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा समेत एनसीआर के इलाकों में कोहरा छाया रहा।