spot_img

अर्जेंटीना की जीत पर भारत में जश्न, सड़कों पर उतरे फैंस, पीएम मोदी ने दी खास बधाई

HomeNATIONALअर्जेंटीना की जीत पर भारत में जश्न, सड़कों पर उतरे फैंस, पीएम...

दिल्ली। फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेले गए फीफा वर्ल्ड कप (WORLD CUP) फाइनल में अर्जेंटीना ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की। अर्जेंटीना को 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप में जीत मिली है। इसी के साथ लियोनेल मेसी का अपनी टीम को विश्व कप दिलाने का सपना भी पूरा हो गया। इस बीच अर्जेंटीना की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है।

भैयाजी यह भी देखे: एक लाख का ब्राउन शुगर बेच रहा था पेडलर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीएम मोदी ने किया ये ट्वीट

पीएम मोदी ने अर्जेंटीना को जीत की बधाई (WORLD CUP)  देते हुए कहा, ‘अर्जेंटीना और मेसी के लाखों भारतीय प्रशंसक इस शानदार जीत पर खुशी मना रहे हैं। आप सब को बधाई।’ पीएम ने इसी के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन को टैग करते हुए कहा कि FIFAWorldCup में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए फ्रांस को बधाई।

सड़कों पर उतरे भारतीय फैंस

भारत में भी मेसी के करोड़ों फैंस है जो अर्जेंटीना की जीत से आज काफी (WORLD CUP)  खुश हैं। इसी के चलते अर्जेंटीना की जीत के साथ ही मेसी के फैंस सड़कों पर उतर आए हैं और खूब जश्न मना रहे हैं। कोलकाता के श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब में फ्रांस के खिलाफ अर्जेंटीना की जीत का जश्न खूब शोर शराबे से मनाया गया। अर्जेंटीना के प्रशंसकों ने कहा कि वे अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पा रहे हैं, उन्होंने कहा कि हम सभी इसे लंबे समय से देखने के लिए इंतजार कर रहे थे, क्योंकि मेसी विश्व कप जीतने के हकदार थे। वहीं गुरुग्राम में भी लोगों ने जीत के बाद पार्टी की।