भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में पुलिस ने ब्राउन शुगर (BHILAI NEWS) बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जब्त किए गए ब्राउन शुगर की कीमत एक लाख रूपए हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से 1.510 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है।
सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि 16 दिसम्बर को सूचना मिली कि राधिका नगर एकता पार्क (BHILAI NEWS) के पास आरोपी आशीष दुबे पिता प्रकाश दुबे ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहा था। आरोपी प्लाट नंबर 7/ए मैत्री विहार राधिका नगर में रहता है। थाना की टीम मौके पर पहुंची और आशीष को दबोच लिया। आशीष उस दौरान नशे में चूर था। उसे सामान्य होने में दो दिन लगे। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तब मामले का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 21(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।
जेल गई महिला से खरीदा था ब्राउन शुगर
पुलिस की पूछताछ में आरोपी आशीष दुबे ने बताया कि मोहन नगर (BHILAI NEWS) क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला को पकड़ा था। उसे जेल भेजा गया। उसी के पास से आशीष दुबे ने 15 पुड़िया ब्राउन शुगर लिया था। जिसकी कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है।