spot_img

कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में 1718 नए केस, रायपुर में 152 मिले

HomeCHHATTISGARHकोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में 1718 नए केस, रायपुर में 152 मिले

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कोरोना के 152 नए पॉजिटिव मरीज़ मिले है। वहीं प्रदेशभर में आज 1718 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ की पहचान हुई है। इधर 1,372 संक्रमित मरीज़ स्वस्थ होने के बाद आज डिस्चार्ज किए गए है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक कुल 1,85,306 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिल चुके हैं। वहीं एक्टिव मरीज़ों की संख्या 22,305 है, जिनका इलाज़ ज़ारी है।

प्रदेश में अब तक 1,60,918 मरीज़ स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो चुके है। आज 5 संक्रमित मरीज़ों की मौत हुई है, जिसके बाद प्रदेश अब मौतों का आंकड़ा 2038 तक जा पहुँचा है।

जिलेवार मरीज़ों की सँख्या :
दुर्ग 62, राजनांदगांव 70, बालोद 79, बेमेतरा 30, कबीरधाम 28, रायपुर 152, धमतरी 33, बलौदाबाजार 67, महासमुंद 83, गरियाबंद 25, बिलासपुर 117, रायगढ़ 285, कोरबा 109, जांजगीर-चांपा 152, मुंगेली 25, जीपीएम 8, सरगुजा 52, कोरिया 35, सूरजपुर 15, बलरामपुर 35, जशपुर 7, बस्तर 60, कोंडागांव 51, दंतेवाड़ा 39, सुकमा 52, कांकेर 20, नारायणपुर 8, बीजापुर 15 अन्य राज्य 4 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।