spot_img

Breaking : डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया को 5 दिन की जेल, न्यायिक रिमांड पर भेजा

HomeCHHATTISGARHBreaking : डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया को 5 दिन की जेल, न्यायिक...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज मुख्यमंत्री सचिवालय की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया को रिमांड ख़त्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया। जहाँ अजय राजपूत की स्पेशल कोर्ट ने चौरसिया को 5 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने के आदेश दिए हैं। आज कोर्ट में पेश करने के बाद ED की ओर चौरसिया रिमांड बढ़ाने की कोई मांग नहीं की गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने सौम्या को 5 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं।

भैयाजी ये भी देखे : Breaking : आज फिर ठेले हटाने तेलीबांधा पहुँचा निगम अमला, हंगामा…

गौरतलब है कि कोयला परिवहन में उगाही मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्य चौरसिया को गिरफ्तार किया है। सौम्य चौरसिया की एक अवैध खनन मामले में केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर लगातार थी, जुलाई महीने में आयकर और हाल के दिनों में प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने उनके घर पर दबिश दी थी।

भैयाजी ये भी देखे : नवजात शिशुओं की मौत मामलें में स्वास्थ्य मंत्री का एक्शन, डॉक्टर निलंबित, बदले गए अधीक्षक

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। 2 दिसंबर को चौरसिया को लेकर ईडी की टीम स्पेशल कोर्ट में हाज़िर हुई थी। आज रिमांड की मियाद खत्म होने के बाद एक बार फिर चौरसिया को कोर्ट में हाज़िर किया गया था।