अंबिकापुर। बलरामपुर पुलिस ने तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी)के सक्रिय सदस्य रामचन्द्र यादव (AMBIKAPUR NEWS) व उसके सहयोगी जगदीश यादव(40) को गिरफ्तार किया है। नक्सली रामचंद्र यादव पर झारखंड सरकार द्वारा एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। नक्सली रामचंद्र यादव बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र के अलावा झारखंड के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में लगभग एक दर्जन नक्सली घटनाओं में शामिल था। नक्सल विरोधी अभियान जारी होने के बाद से आरोपित जशपुर जिले के सन्ना स्थित अपने ससुराल में लुक-छिप कर निवास कर रहा था। पुख्ता सूचना पर सामरी पुलिस के विशेष दस्ते ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
भैयाजी यह भी देखे: सांसद-विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक प्रकरणों की जानकारी जुटाएंगे न्यायमित्र
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि सामरी थाना क्षेत्र के बॉक्साइट खदान में आगजनी के मामले में नामजद नक्सली रामचंद्र यादव के विरुद्ध पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस की विशेष टीम (AMBIKAPUR NEWS) ने उसे गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 12 बोर का बंदूक भी जब्त किया गया। घटना में शामिल अन्य नक्सली शंकर यादव,गुड्डू यादव व जगदीश यादव के घर में दबिश दी गई। जगदीश यादव नही घर में मिला,उसके पास से एक तलवार बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सली रामचंद्र यादव वर्ष 2013 में झारखण्ड में सक्रिय नक्सली संगठन टीपीसी के सबजोनल कमाण्डर अंशु यादव निवासी ग्राम निंदीर थाना लातेहार के दस्ते में शामिल हुआ था।
यह दस्ता जब भी उनके ग्राम में आता था उनकी सारी व्यवस्था रामचंद्र यादव (AMBIKAPUR NEWS) ही करता था।दस्ते में रामचंद्र यादव इसका साथी जगदीश यादव बेलवार, केराखांड़, कापू, हादीबाग, दवनादुरूप, आप, कोरगी एरिया थाना नेतरहाट जिला लातेहार एवं महुआडांड थाना क्षेत्र में सक्रिय होकर टीपीसी सदस्य के रूप में कार्य करता था।इसमें अंशु यादव सब जोनल कमाण्डर आलोक यादव सब जोनल कमाण्डर चेतन उर्फ चितावन यादव एरिया कमाण्डर, विकास यादव एरिया कमाण्डर,प्रभात बड़ा एरिया कमाण्डर,बालेश्वर एरिया कमाण्डर,दिलीप बड़ा, छोटू उरांव, जगदीश यादव, शंकर यादव, गुड्डू यादव,जितेन्द्र यादव शामिल थे।
इन घटनाओं में थे शामिल
- वर्ष 2014 में बारेसांड़ के बाजार टांड़ में जिप्सी गाड़ी में आगजनी।
- वर्ष 2014 में गुरदरी थाना गुरदरी जिला गुमला में ट्रक में आगजनी।
- जोरी महुआडांड़ सड़क निर्माण कार्य में लगे मुंशी से वसूलीको लेकर मारपीट।
- वर्ष 2017 में सीताराम कर्सर कुरुंद महुआडांड़ में वसूली को लेकर आगजनी एवं मारपीट
- वर्ष 2019 में महुआडांड आगजनी एवं मारपीट के मामले में जेल गया था।
- वर्ष 2020 के अंतिम में जमानत पर रिहा हुआ, फिर से टीपीसी के नक्सली गतिविधियों में सक्रिय रहा।