नई दिल्ली। तुर्की में भूकंप के जबरदस्त झटको से तबाही मची है। एक शक्तिशाली भूकंप की वजह से तुर्की के शहर इज़मिर में कई इमारतें देखते ही देखते ज़मीदोज़ हो गई। खबरों के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई। जिसका प्रभाव तुर्की, एथेंस और ग्रीस में जबरदस्त तरीके से देखा गया है।
भैयाजी ये भी देखे : कोरोना से मुकाबला करने भारत-ब्रिटेन के बीच हुआ नया समझौता
इधर इज़मिर के मेयर के मुताबिक शहर के भीतर तकरीबन 20 आलीशान इमारतें मिनटों में तहस-नहस हो गई। वही तुर्की के गृहमंत्री सुलेमान सोयूल का कहना है कि समुद्र तट में बसे 2 जिलों में 6 इमारतें तबाह हुए है।
Earthquake with a magnitude of 7.0 shakes Greek island of Samos and Turkey's Aegean coast, US Geological Survey says https://t.co/sVsaG3CDNl pic.twitter.com/5HVBaEEtOC
— BBC Breaking News (@BBCBreaking) October 30, 2020
इसके साथ ही ग्रीस के सामोस द्वीप में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। इस शहर में भी भूकंप से तबाही की खबरें सामने आ रही है।
भैयाजी ये भी देखे : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : राष्ट्रपति ट्रंप एक योद्धा
गौरतलब है कि जनवरी में तुर्की के पूर्वी इलाक़े प्रांत में सिव्रीस में भूकंप आने से 30 से अधिक लोग मारे गए थे और 1,600 से अधिक घायल हो गए थे।
जुलाई 2019 में, ग्रीस में भी भूकंप की वज़ह से काफी नुक़सान हुआ था। वहीं इज़मिर में 1999 में लगभग 17,000 लोग मारे गए।