spot_img

Job Alert : WDT और लेखापाल के पदों पर निकली भर्ती, 26 दिसंबर तक करें आवेदन

HomeCHHATTISGARHBILASPURJob Alert : WDT और लेखापाल के पदों पर निकली भर्ती, 26...

 

बिलासपुर। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलग्रहण विकास घटक-2.0 अंतर्गत जिले में (Job Alert) पीआईए स्तर पर 3 पद डब्ल्यू.डी.टी. (संविदा) एवं 1 पद लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है।

पदों के संबंध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट https:@@bilaspur-gov-in पर उपलब्ध है। वांछित योग्यताधारी आवेदक दिए गए निर्धारित प्रारूप में ही 26 दिसम्बर 2022 शाम 5.30 बजे तक कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक डब्ल्यू.सी.डी.सी. जलग्रहण प्रकोष्ठ में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन केवल पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किये जाएंगे।