spot_img

सौम्या को छोड़ बाकी चार की कुंडली पहुंची कोर्ट…ED ने पेश किया चालान

HomeCHHATTISGARHसौम्या को छोड़ बाकी चार की कुंडली पहुंची कोर्ट...ED ने पेश किया...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लांड्रिंग और कोल परिवहन में अवैध वसूली मामलें में चालान पेश कर दिया है। ED ने ये चालान स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया है। चालान में क्या कुछ ED की तरफ से कहा गया है फिलहाल इस पर जानकारी नहीं मिल पाई है।

भैयाजी ये भी देखे : एक ही मकान से 4 सौ क्विंटल धान, 1500 खाली बारदान…

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लांड्रिंग और कोल परिवहन में अवैध वसूली मामलें में सौम्या चौरसिया के खिलाफ चालान पेश नहीं किया है। निदेशालय ने निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल के खिलाफ ही चालान पेश किया है।

भैयाजी ये भी देखे : प्री-वेडिंग शूट के दौरान बंद खदान में गिरी दुल्हन, दूल्हा भी…

शनिवार 10 दिसंबर को इन सभी आरोपियों की पेशी है। इससे पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने चालान पेश किया है। अब कल सीएम सचिवालय की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया, निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया जाएगा।