रायपुर। रायपुर जिले के बेरोजगार युवाओं (RAIPUR NEWS) के लिए विभिन्न सेक्टरों में भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। अब विभिन्न नौ सेक्टरों में रिक्त 46,616 पदों पर भर्ती के लिए 10 दिसंबर तक आनालाइन आवेदन किया जा सकता है। इससे पूर्व इसके लिए छह दिसंबर तक अंतिम तिथि तय की गई थी। हालांकि अभी तक मेगा रोजगार मेला के लिए तिथि का निर्धारण नहीं किया गया है। इसके लिए तिथि व समय तय होने पर पृथक रूप से इसकी सूचना दी जाएगी।
भैयाजी ये भी देखे : नीति आयोग : देश के आकांक्षी जिलों में 14 वें नंबर पर नक्सल प्रभावित “नारायणपुर”
वहीं, जिला रोजगार विभाग के उप संचालक (RAIPUR NEWS) ने बताया कि प्रस्तावित रोजगार मेले के माध्यम से प्राइवेट क्षेत्र के 09 सेक्टरों (बैकिग एण्ड फायनेंस आइटी, हेल्थ, टूरिजम, लाजिस्टिक, मैन्यूफैक्चरिंग, अपेरल, रिटेल एवं सिक्यूरिटी) में 46 हजार 616 पदों पर 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, जीडीए, होटल मैनेजमेंट एवं आइटीआइ, पालिटेक्निक, डिप्लोमा, बीई और बीटेक आदि उत्तीर्ण योग्य आवेदकों की भर्ती की जाएगी।
इस नंबर 94069-22469 पर करे संपर्क
भर्ती हेतु इच्छुक आवेदक निर्धारित अंतिम तिथि 10 दिसम्बर (RAIPUR NEWS) तक इस क्यू.आर. के माध्यम से अपनी शैक्षणिक एवं तकनीकी शिक्षा संबंधी विवरणी भेज सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आवेदक मोबाइल नं0 94069-22469 अथवा रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते हैं।