spot_img

सीएम बोले विशेष परिस्थितियों के कारण बढ़ाया आरक्षण

HomeCHHATTISGARHसीएम बोले विशेष परिस्थितियों के कारण बढ़ाया आरक्षण

रायपुर। संशोधित आरक्षण का विरोध करने वालों पर सीएम (CM BHUPESH BAGHEL) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, आरक्षण पर एक तरफा बात नहीं होनी चाहिए। कोर्ट ने 50 फीसदी की सीमा लगाकर विशेष परिस्थियों में छूट भी दी है। राज्य सरकार ने इसकी के तहत आरक्षण में संशोधन किया है।

मुख्यमंत्री बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, आरक्षण को लेकर कोर्ट ने 50 फीसदी जरूर कहा है, लेकिन यह भी कहा है कि जहां विशेष परिस्थिति हो वहां राज्य सरकारें इसे बढ़ा सकती हैं। 50 फीसदी आरक्षण सामान्य स्थिति है, लेकिन जहां असामान्य स्थिति है, वहां के लिए क्या? मुख्यमंत्री (CM BHUPESH BAGHEL) ने कहा, छत्तीसगढ़ में तो 44 फीसदी जंगल है। यहां की भौगोलिक और सामाजिक परिस्थिति अलग है। इस कारण से इसे बढ़ाया गया है। उसमें ईडब्ल्यूएस को भी मौका है। उनको भी तो दिया गया है।

अधिवेशन में रहेगी देश-विदेश की निगाह

सीएम (CM BHUPESH BAGHEL) ने कहा, कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन पर पूरे देश और दुनिया की निगाह होती है। तीन दिन के अधिवेशन में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इसमें विदेश नीति पर भी चर्चा होगी। यह अधिवेशन पूरे देश की दिशा तय करेगा।