रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ का प्रदेश प्रभारी बदल दिया है। AICC ने चुनाव से तकरीबन सालभर पहले प्रदेश प्रभारी रहे पीएल पुनिया को हटा दिया है। पुनिया की जगह अब छत्तीसगढ़ में AICC की तरफ से कुमारी शैलजा को नया प्रभारी महासचिव बनाया गया हैं। इसके अलावा हरियाणा और राजस्थान के प्रभारी भी बदले गए हैं।
देखिए सूची…
इधर सीएम भूपेश बघेल समेत तमाम कांग्रेसियों ने सूबे के नई प्रभारी को बधाई दी है। सीएम बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा “अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा जी को बधाई। हम कांग्रेस कार्यकर्ता आपका स्वागत करते हैं। हम सबको विश्वास है कि आपके अनुभव और कुशल नेतृत्व का लाभ मिलेगा।श्री पीएल पुनिया जी का धन्यवाद, हम सबने आपके नेतृत्व में बहुत कुछ सीखा है।”
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी @kumari_selja जी को बधाई।
हम कांग्रेस कार्यकर्ता आपका स्वागत करते हैं। हम सबको विश्वास है कि आपके अनुभव और कुशल नेतृत्व का लाभ मिलेगा।
श्री @plpunia जी का धन्यवाद, हम सबने आपके नेतृत्व में बहुत कुछ सीखा है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 6, 2022