spot_img

मच्छरों का प्रकोप, शहरवासी हलाकान

HomeCHHATTISGARHमच्छरों का प्रकोप, शहरवासी हलाकान

बिलासपुर। एक बार फिर मच्छरों (BILASPUR NEWS) का प्रकोप बढ़ गया है। शाम होते ही शहरी क्षेत्र में मच्छरों का आंतक देखने को मिल रहा है। इसने शहरवासियों की दिक्कत बढ़ा कर रख दी है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम का मच्छर नियंत्रण कार्य ठप पड़ा हुआ है। महज वीआइपी क्षेत्र में फागिंग मशीन का उपयोग कर खानापूर्ति की जा रही है।

भैयाजी यह भी देखे: CWC की बैठक में शामिल होंगे सीएम बघेल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

एक महीने पहले ही शहरी क्षेत्र में डेंगू (BILASPUR NEWS)  के मामले थमे हैं। लेकिन ठंड आने के बाद से एक बार फिर मच्छरों की संख्या बढ़ने लगी है। शाम होते ही शहर के स्लम क्षेत्रों के साथ ही पाश क्षेत्रों में भी इनका आंतक देखने को मिल रहा है। जिस तरह से मच्छरों की संख्या बढ़ी है और इनका हमला लोगों पर हो रहा है, इससे यह आशंका प्रबल हो गई है कि फिर से मलेरिया, डेंगू के साथ अन्य मच्छर जनित बीमारियां देखने को मिल सकती है।

मच्छरदानी का करें उपयोग

मच्छर की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में घरों (BILASPUR NEWS)  पर मच्छर नाशक दवाओं का उपयोग किया जा रहा है। लेकिन जैसे ही इनका असर कम हो रहा है, वैसे ही खुले वातावरण में रहने वाले मच्छर फिर से घर में प्रवेश कर जाते हैं। ऐसे में मौजूदा स्थिति में मच्छरदानी का उपयोग करना जरूरी हो गया है। वहीं, शाम होते ही खिड़की दरवाजे बंद करें। इससे काफी हद तक मच्छरों से बचा जा सकता है।