spot_img

नगर नगम चुनाव: 250 वार्ड में मतदान जारी, सिसोदिया बोले- दिल्ली को साफ, स्वच्छ रखने को वोट दें

HomeNATIONALनगर नगम चुनाव: 250 वार्ड में मतदान जारी, सिसोदिया बोले- दिल्ली को...

दिल्ली। दिल्ली में नगर नगम के चुनाव (NAGAR NIGAM CHUNAV) के लिए मतदान चल रहा है। 250 सीटों के लिए 13,638 पोलिंग स्टेशन पर शाम साढ़े पांच बजे तक मतदान होगा। चुनाव मैदान में 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होगा।

सिसोदिया बोले- 1.5 करोड़ लोग निगम के लिए अपनी सरकार चुनेंगे

दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (NAGAR NIGAM CHUNAV)  ने कहा कि 1.5 करोड़ लोग निगम के लिए अपनी सरकार चुनेंगे। MCD का काम है दिल्ली का कूड़ा साफ करना, व्यापारियों को इमानदारी से लाइसेंस देना, गलियां बनवाना, पार्कों की सफाई करनवाना है। आप अपना वोट यह सोच कर दें कि आप वोट दिल्ली को साफ, स्वच्छ रखने के लिए दे रहे हैं।

भैयाजी ये भी देखे : TRS नेता की बेटी कविता ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में मांगा शिकायत का ब्योरा

यह चुनाव गलियों, कूड़े, नालियों और साफ-सफाई का है: माकन

कांग्रेस नेता अजय माकन एमसीडी चुनाव (NAGAR NIGAM CHUNAV) के लिए वोट डालने के लिए राजौरी गार्डन के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे। MCD चुनाव में वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि यह चुनाव गलियों, कूड़े, नालियों और साफ-सफाई का चुनाव है, मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सबसे बेहतरीन हैं। पिछली बार हमें 24 फीसदी वोट मिले थे और हमने 31 सीटें जीती थीं। 2019 में भी हमें 22-23 फीसदी वोट मिले थे।