मुंबई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि भारत-बांग्लादेश (Ind vs Ban) के बिच रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश को हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। दोनों टीमें आखिरी बार यहां वनडे सीरीज में 2015 में भिड़ी थीं तब बांग्लादेश 2-1 से जीता था।
भैयाजी ये भी देखे : फिल्म “छत्रीवाली” से मिली सुर्ख़ियों से खुश है रकुल, कहा ये है बेहद ख़ास…
भारत अपनी आखिरी वनडे सीरीज न्यूजीलैंड से 1-0 से हार गया था। लेकिन टीम इंडिया का मनोबल रोहित, के एल राहुल और विराट कोहली की वापसी से मजबूत हो गया होगा।
रोहित ने शनिवार को Ind vs Ban मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमेशा की तरह यह एक रोमांचक सीरीज होगी। बांग्लादेश एक चुनौतीपूर्ण टीम है और हमें उन्हें हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। हम उनके घर में खेल रहे हैं,
और हम खेल के हर विभाग बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में उनसे चुनौती मिलने की उम्मीद करेंगे। भारतीय कप्तान ने कहा, हम केवल सीरीज जीतने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम एक बार में एक मैच के बारे में ही सोचेंगे और उसके बाद ही दूसरे और तीसरे मैच के बारे में सोचेंगे। कई बार ज्यादा दूर के बारे में सोचना मददगार नहीं रहता।
Ind vs Ban रोमांच भरा रहा है खेल
पिछले कुछ वर्षों में भारत-बांग्लादेश के मैच काफी रोमांचक रहे हैं। हाल में टी20 विश्व कप में वर्षा प्रभावित मुकाबले में एडिलेड में बांग्लादेश पांच रन से जीत से दूर रह गया था। रोहित जानते है कि बांग्लादेश की चुनौती आसान नहीं होगी। उन्होंने कहा, पिछले कुछ वर्षों में मुकाबले रोमांचक रहे हैं। पिछले सात-आठ वर्षों में बांग्लादेश एक मुश्किल टीम बन गयी है और उनके खिलाफ जीतना आसान नहीं रहा है।
भैयाजी ये भी देखे : Big News : प्रोफ़ेसर ने विदेशी छात्रा से की रेप की…
उन्होंने कहा, हमें उन्हें हराने के लिए बेहतर खेल दिखाना होगा। टी20 विश्व कप में मुकाबला काफी नजदीकी था और 2015 में हम सीरीज हार गए थे। हम बिलकुल भी यह नहीं सोच रहे कि बांग्लादेश को आसानी से हरा देंगे। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में काफी सुधार किया है।
🗣️🗣️"It's going be an exciting challenge against Bangladesh" – Captain, @ImRo45 speaks ahead of the 1st ODI in Dhaka #TeamIndia | #BANvIND pic.twitter.com/NtjCoHp4FT
— BCCI (@BCCI) December 3, 2022