spot_img

दोस्तों के संग पार्टी मनाने में मस्त युवक की डिक्की से पार हुए 76 हजार

HomeCHHATTISGARHदोस्तों के संग पार्टी मनाने में मस्त युवक की डिक्की से पार...

​भिलाई। ​​भिलाई के छावनी थानाक्षेत्र (BHILAI NEWS) में युवक उठाईगिरी का ​शिकार हो गया। युवक के पिता ने उसे पैसे जमा करने के लिए दिए थे। युवक घर से पैसा जमा करने निकला, लेकिन रास्ते में दोस्त मिलने की वजह से पार्टी करने लगे। पार्टी के दौरान अज्ञात आरोपी ने उसकी स्कूटी की डिक्की से पैसे पार कर दिया। युवक की ​शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

भैयाजी ये भी देखे : कलेक्टर साहू ने अफसरों से कहा, तय समय में सड़क निर्माण…

यह है पूरा मामला

सुपेला पुलिस ने बताया, कि जेपी चौक कैंप-2 निवासी श्याम कुमार यादव (25) को गुरुवार (BHILAI NEWS)  को उसके पिता राममिलन यादव ने 55 हजार रुपये खाता में जमा करने के लिए दिया था। वो उन रुपयों को हाउसिंग बोर्ड एसबीआइ के सीडीएम में जमा करने के लिए अपने दोस्त ईश्वर के साथ निकला। पिता के दिए 55 हजार रुपये, अपने 13 हजार और अपने दोस्त के नौ हजार कुल 77 हजार रुपयों को उसने एक साथ कर के एक थैले में रखकर अपनी स्कूटी की डिक्की में रखा। पैसे पार होने के मामले में इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करके आरोपी का पता पुलिस लगा रही है।