दिल्ली। मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moose Wala Murder) के मामले में मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ पर शिकंजा कसता जा रहा है। गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोल्डी को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है। हालांकि भारत सरकार की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं की है। आपको बता दें कि गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Murder) की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली थी।
कनाडा में बैठकर करता है संगीन अपराध
गोल्डी बराड़ एक शातिर गैंगस्टर है, जो बीते कई सालों से कनाडा में बैठकर कई गंभीर अपराध कर चुका है। भारत में कई हत्याओं के अलावा ड्रग स्मगलिंग के मामले में भी गोल्डी बराड़ पर अपराध दर्ज हैं। गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी गोल्डी ने विदेश में बैठकर ही अपने गुर्गों से करवाई थी।
29 मई 2022 को हुई थी मूसेवाला की हत्या
गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala Murder) की 29 मई 2022 को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद सोशल मीडिया के जरिए इस हत्या की जिम्मेदारी लारेंस बिशनोई गैंग ने भी ली थी। वहीं कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने भी इस मामले में हत्या की जिम्मेदारी ली थी। अब सुरक्षा एजेंसी और पुलिस गोल्डी और लॉरेंस बिश्नोई के कनेक्शन के बारे में जांच कर रही है।