spot_img

कोरोना अपडेट : रायपुर में 135 नए मामलें, कोरबा में 237, प्रदेश में 2005 पॉजिटिव

HomeCHHATTISGARHकोरोना अपडेट : रायपुर में 135 नए मामलें, कोरबा में 237, प्रदेश...
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कोरोना के 135 नए मामलें सामने आए है। जबकि कोरबा जिले में सर्वाधिक 237 केस आज मिले है। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के कुल 2005 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं आज इलाज के दौरान 3 की मौत हुई हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 127, राजनांदगांव 116, बालोद 84, बेमेतरा 57, कबीरधाम में 58 मरीज़ की पहचान हुई है।

रायपुर 185, धमतरी 44, बलौदाबाजार 85, महासमुंद 76, गरियाबंद 39, बिलासपुर 131, रायगढ़ 125, कोरबा 237, जांजगीर-चांपा 137, मुंगेली 44, जीपीएम में 7 नए केस मिले है।

वहीं सरगुजा में 53, कोरिया 36, सूरजपुर 26, बलरामपुर 7, जशपुर 31, बस्तर 50, कोंडागांव 64, दंतेवाड़ा 50, सुकमा 36, कांकेर 68, नारायणपुर 3, बीजापुर 25 अन्य राज्य 4 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।