रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC 2022) ने विभिन्न 189 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी इन पदों के लिए 1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
CGPSC 2022 के लिए ज़ारी विज्ञापन के मुताबिक आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तारीख 12 फरवरी रखी है। इसके अलावा मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 11, 12, 13 और 14 मई तय की गई है।
गौरतलब है कि अभी भी प्रदेश में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट नहीं है। जिसके कारण कई परिणाम रोक दिए गए हैं। इसमें पीएससी का परिणाम भी शामिल है। इस परीक्षा में भी आरक्षण को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बहरहाल परीक्षा लेने की तैयारी आयोग ने कर ली है।