spot_img

पटरी से उतरी ट्रेन, मचा हड़कंच, बोगी को काटकर रेलवे की टीम ने बचाई यात्रियों की जान

HomeCHHATTISGARHपटरी से उतरी ट्रेन, मचा हड़कंच, बोगी को काटकर रेलवे की टीम...

भिलाई। दुर्ग से राजहरा रेल मार्ग के अंतर्गत मरोदा रेलवे स्टेशन (DURG NEWS) के यार्ड में शुक्रवार को यात्री ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई। दुर्घटना में बोगी में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे की गंभीरता देखते हुए जानकारी रेलवे के आपदा प्रबंधन एवं एनडीआरफ की टीम को भी दी गई। कुछ ही देर में घटना स्थल पर राहत टीम पहुंच गई व बचाव कार्य शुरू किया गया। आम लोगों को बाद में पता चला कि यह सब रेलवे और एनडीआरफ की टीम की संयुक्त माकड्रिल का हिस्सा था। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक भी मौजूद थे।

भैयाजी यह भी देखे: सड़क निर्माण में लगे टैंकर में आगजनी, SP ने कहा- नक्‍सल वारदात नहीं

मरोदा रेलवे स्टेशन पर आज सुबह 10:45 बजे माक ड्रिल शुरू हुआ। यात्री बोगी (DURG NEWS)  पटरी से उतरते हैं रेलवे का स्थानीय अमला सक्रिय हो गया और कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। इसके बाद रेलवे का आपदा प्रबंधन टीम चरोदा यार्ड से रवाना हुआ। इतना ही नहीं एनडीआरएफ कटक थर्ड बटालियन की टीम जो घटना के वक्त दुर्ग में ही थी उन्हें भी सूचना दी गई। हादसे की जानकारी लगते ही डी मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार भी मौके पर पहुंच गए थे।

राहत टीम ने बोगी (DURG NEWS)  से यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। इस दौरान कुछ यात्री ट्रेन में बुरी तरह फंस गए थे। जिन्हें बोगी की खिड़की को कटर से काटकर निकाला गया। मौके पर ही रेलवे का चिकित्सा विभाग भी मौजूद था। घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर रूप से घायलों को चरोदा अस्पताल के लिए रिफर किया गया। इस दौरान इस बात का ख्याल रखा गया कि कम से कम समय में प्रभावितों को राहत दी जा सके। राहत एवं बचाव कार्य सहित मरम्मत कार्य जारी है।