कांकेर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला और रिटर्निंग ऑफिसर सुमीत अग्रवाल ने आज दुर्गू्रकोंदल विकासखण्ड के अंतर्गत बनाये गये विभिन्न मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुविधाओं जिसमें दिव्यांगजनों के लिए रैम्प, बिजली, पानी इत्यादि का अवलोकन किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उनके द्वारा मतदान केन्द्र क्रमांक-40 एवं 41 जनपद प्राथमिक शाला हाटकोंदल, मतदान केन्द्र क्रमांक-42 प्राथमिक शाला कालागांव, मतदान केन्द्र क्रमांक-36 प्राथमिक शाला कलंगपुरी, मतदान केन्द्र क्रमांक-37 प्राथमिक शाला सिवनी, मतदान केन्द्र क्रमांक-03 प्राथमिक शाला दमकसा, मतदान केन्द्र क्रमांक-08 प्राथमिक शाला परभेली, मतदान केन्द्र क्रमांक-07 प्राथमिक शाला जाड़ेकुर्से का निरीक्षण किया जाकर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लिया गया एवं कमियों को दूर करने अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान स्कूलों का भी निरीक्षण किया तथा बच्चों से गिनती और पहाड़ा पूछे, अंग्रेजी वर्णमाला के संबंध में जानकारी ली, कविता सुनाने को कहा और अच्छा पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरोज महिलांगे तथा तहसीलदार दुर्गूकोंदल उमाकांत जायसवाल भी मौजूद थे।