spot_img

बूढा तालाब में मिली युवक की लाश, हडकंप

HomeCHHATTISGARHबूढा तालाब में मिली युवक की लाश, हडकंप

रायपुर। राजधानी रायपुर दिन पे दिन अपराधधानी बनता जा रहा है। शहर में लूट, चाकूबाजी, चोरी और हत्या (MURDER) की वारदात आम है। पुलिस महकमें के अधिकारी सब नियंत्रण में रहने की बात कह रहे है, लेकिन रोजाना हो रही वारदाते अफसरों के दावों की पोल खो रही है।

राजधानी के बूढा तालाब में गुरुवार की शाम को बोरे से युवक का शव(MURDER) मिला है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बोरे से बाहर निकाला, तो उसके हाथ पैर बंधे हुए थे। युवक की शिनाख्त करने में पुलिस अधिकारी जुटे हुए है। मामलें में निरीक्षक और सीएसपी समेत आला अधिकारी पहुंचे है और युवक (MURDER) का पता लगाने में जुटे हुए है।